दिल्ली। इन दिनो पूरा देश निर्भया के दरिंदों के फांसी पर चढ़ने का इंतजार कर रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की जानी मानी वकील इंदिरा जय सिंह ने रेपिस्टों को माफ करने की अपील कर नया बवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, फांसी की तारीख नजदीक आते ही निर्भया के रेपिस्ट हर तिकड़म भिड़ा रहे हैं, जिससे उनको फांसी के फंदे पर न चढ़ना पड़े। निर्भया की मां आशा देवी ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपियों की फांसी की तारीख टालने पर निराशा जाहिर की। वे रेपिस्टों के न्यायिक प्रणाली का दुरुपयोग करने से काफी गुस्से में हैं.
दरअसल निर्भया की मां से सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील इंदिरा जय सिंह ने एक अजीबो गरीब अनुरोध कर डाला। जिससे निर्भया की मां समेत पूरा सोशल मीडिया भड़क गया। जयसिंह ने ट्विटर पर निर्भया की मां से आरोपियों को माफ करने का अनुरोध किया था.
जयसिंह ने ट्वीट कर कहा, मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह से वाकिफ हूं। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं। जयसिंह के इस ट्वीट पर कड़ा विरोध जताते हुए निर्भया की मां ने कहा कि जयसिंह ये सलाह देने वाली कौन होती हैं। वहीं, लोगों ने उनको इस बयान पर खूब खरी खोटी सुनाई.