सत्या राजपूत रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू की गई है. राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रेडबर्ड एविएशन ने इस एयर एम्बुलेंस सर्विस का शुभारंभ किया है. एयरपोर्ट पर एक स्थाई एयर एम्बुलेंस का बकायदा काउंटर भी खोला गया है. आज ही एयर एम्बुलेंस के लिए बिचक्राफ्ट सी-90 लैंड हुआ है. इससे पहले अभी तक कोई भी स्थाई एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदेश में नहीं था.
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की विकास यात्रा में यह एक और पड़ाव है. विमानपत्तन निदेशक ने रेडबर्ड एयरवेज़ प्राईव्हेट लिमि. द्वारा संचालित एयर एंबुलेंस सुविधा का उद्घाटन किया. एयर एंबुलेंस सुविधा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए एयर एम्बुलेंस बहुत अच्छा साबित होगा. क्योंकि अभी तक स्थाई रूप से एय़रपोर्ट में कोई भी एयर एम्बुलेंस नहीं था.
विमान पथ निदेशक राकेश सहाय ने कहा कि एयर एम्बुलेंस विमान पहली बार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट भी चालू की गई है और संबंधित कंपनी को एयरपोर्ट में विमान रखने के लिए फ़िलहाल 6 महीनों की अनुमति दी गई है. आगे भी रिनिवल होता रहेगा. निश्चित तौर पर ये छत्तीसगढ़ जनता के लिए लाभदायक होगा, क्योंकि पहले जो एयर एंबुलेंस दिल्ली या अन्य राज्यों से मंगाया जाता, तो काफ़ी देर वेट करना पड़ता था, लेकिन अब आपातकालीन स्थिति में तत्काल एयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा.
उन्होंने आगे बताया कि पहले एयर एम्बुलेंस बुक करने पर दोनों ओर यानी आने जाने का चार्ज लिया जाता था, लेकिन अब हमें दिल्ली जाना है, तो सिर्फ़ जाने का ही चार्ज लगेगा. आवश्यकतानुसार इसे आपातकालीन स्थिति में कोई भी बुक कर सकता है. जैसे अन्य विमान के लिए टिकट बुक करते हैं. ठीक वैसे ही प्रक्रिया इसके लिए रहेगी. हालांकि यहां बाहर से आए एयर एम्बुलेंस को दर्जनों बार ऑपरेट किया जा चुका, लेकिन विवेकानंद एयरपोर्ट से पहली बार संचालित किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 2019 में रायपुर एयरपोर्ट पर कुल 39 एयर एंबुलेंस ऑपरेट किए गए थे. इस साल 2020 में अब तक 39 एयर एंबुलेंस ऑपरेट किए जा चुके हैं.