दिल्ली। केंद्र सरकार ने टिकटॉक समेत लगभग साठ चीनी मोबाइल एप्स पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला पिछले साल जून में चीनी एप्स पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने के कई महीने बाद लिया है।

सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। कंपनियों द्वारा दिए गए जवाब से सरकार संतुष्ट नहीं है। इसलिए उसने इनपर हमेशा के लिए बैन लगाने का फैसला लिया है। जानकारों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने उन सभी एप्स का संचालन करने वाली कंपनियों को नोटिस भेजा है। अब सरकार इनपर तगड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

 

गौरतलब है कि चीन के साथ सीमा पर संघर्ष के बाद सरकार ने पिछले साल इन एप्स की भारत में पहुंच को सस्पेंड कर दिया था। सरकार के मुताबिक, उसे इस बात की विश्वस्त सूचना मिली थी कि ये चीनी एप्स ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, जो देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह हैं। अब सरकार इन एप्स पर देश में हमेशा के लिए बैन लगाने की तैयारी कर रही है।