हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के भाठागांव स्थित जर्जर पानी टंकी को अब विस्फोट कर ढहाया जाएगा. इसके लिए बुधवार सुबह 11 से 1 बजे का समय निर्धारित की गई है. इस कार्य के लिए कलेक्टर से अनुमति ली गई है.

एक्सपर्ट चार्टेड इंजीनियर बीएस ग्रेवाल के मार्गदर्शन में विस्फोट कर टंकी ढहाई जाएगी. रायपुर दंडाधिकारी से अनुमति ली गई है. इस दौरान सीएसपी और एसडीएम मौजूद रहेंगे. सुबह से ही पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि शनिवार शाम भाठागांव क्षेत्र में एक जर्जर पानी टंकी को तोड़ने का काम चल रहा था. उस दौरान टंकी के ऊपरी हिस्से गिरने से 2 मजदूर घायल हो गए, वहीं एक मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई. इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में केस दर्ज किया गया है.