अक्सर हम ये सुनते आए हैं कि लड़कियों से उनकी उम्र और लड़कों से उनकी कमाई नहीं पूछनी चाहिए. ऐसा ही एक वाकया आज सामने आया है. कमाई के सवाल का शिकार होने वाले कोई और नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं.

एक समाचार चैनल में एक दर्शक ने उनसे उनकी कमाई के बारे में पूछ लिया. सवाल व्यक्तिगत था और शायद पूछने लायक भी नहीं था. लिहाजा अखिलेश यादव इस सवाल से सहज नहीं हुए. दर्शक का सवाल था कि अखिलेश यादव ने जब अपना करियर शुरू किया तब उनके घर की कमाई कितनी थी और आज उनकी आय कितनी है? जवाब देने से पहले अखिलेश यादव ने पहले प्रश्नकर्ता से उसका नाम, पता पूछा. इसके बाद उन्होंने अपने अंदाज में इसका जवाब दिया.

सीबीआई और आईटी डिपार्टमेंट में जाकर चेक कर सकता है- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि उनकी कमाई का हिसाब जिसे चाहिए वो केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IncomeTax Department) के दफ्तर में जाकर चेक कर सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि कभी उनकी भी कमाई तो पूछ लो जो कहते हैं कि झोला उठाकर चल दूंगा. सवाल पूछने वाले ने उनके आर्मी स्कूल से पढ़े होने के बयानों का हवाला भी दिया. इस पर उन्होंने साफ किया कि वो आर्मी स्कूल से नहीं, मिलिट्री स्कूल से पढ़े हैं.