नई दिल्ली। ठगों का भरोसा नहीं कब, किस भेष में किसकों ठग ले. ऐसा ही वाकया सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां के साथ हुआ, जिन्हें उनकी प्रापर्टी के केयर टेकर ने ही एक-दो हजार, लाख का नहीं बल्कि ढाई करोड़ का चूना लगा दिया. मामला सामने आने के बाद नागपुर पुलिस ने आरोपी केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया है.
भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां मुक्ता बोबडे के नाम से नागपुर में आकाशवाणी स्क्वायर के पास ‘सडॉन लॉन’ है. इस लॉन में कई प्रकार के आयोजनों को किराए पर दिया जाता है. इस काम के लिए बोबडे परिवार ने फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले तापस घोष को प्रॉपर्टी का केयरटेकर बनाया था.
प्रॉपर्टी के केयरटेकर तापस घोष पर आरोप है कि उन्होंने मुक्ता बोबडे के बीमार होने के कारण का फायदा उठाया. उनसे लॉन को किराए पर दिया, लेकिन मिलने वालों पैसे में धोखाधड़ी करते हुए 2.5 करोड़ की हेराफेरी कर दी. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद नागपुर पुलिस एसआईटी का गठन करके मामले की छानबीन शुरू कर दी.
मामले की जांच नागपुर पुलिस की डीसीपी विनीता साहू कर रही हैं. पहले आरोपी तापस घोष से पूछताछ की गई, आरोप की पुष्टि होने के बाद उन्हें औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है.