गोरखपुर. गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक युवक मंदिर के मुख्य गेट के अंदर बने टावर पर चढ़ गया. पुलिस ने जैसे शख्स को उपर चढ़े हुए देखा तो वे सभी हड़बड़ा गए. हालांकि बाद में उसे मोबाइल टावर से उतार लिया गया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. खास बात ये है कि जिस समय से घटना हुई इस समय सीएम योगी अंदर मौजूद थे और वे जनदर्शन में लोगों की समस्या सुन रहे थे.
जानकारी के मुताबिक सीएम सुबह जनता दरबार में लोगों की फरियादें सुन रहे थे. इस दौरान मठ के बाहर गेट के पास लगे मोबाइल टावर पर अचानक एक युवक चढ़ गया. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा गया. थाना अध्यक्ष गोरखनाथ से लेकर सीओ और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी युवक से पूछताछ कर रहे हैं. पता लगाया जा रहा है कि आखिर वह कैसे भीतर घुसा और किस वजह से मोबाइल टावर पर चढ़ा.
इसे भी पढ़ें : ‘सरकार का मंदिरों से हटे अधिग्रहण, भारत में शामिल हो पाक अधिकृत कश्मीर’, पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य का बड़ा बयान
2022 में हुआ था हमला
बता दें कि 2022 में एक बार हमला हो चुका है. मंदिर परिसर के गेट नंबर एक पर हमलावर ने दो सिपाहियों पर हमला कर दिया था. जिसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर के भीतर जाने ही वाला था कि पुलिस वालों ने उसे दबोच लिया था. मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 2023 में उसे फांसी की सजा सुनाई थी. इस घटना के बाद ही गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को काफी चाक-चौबंद कर दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक