मुंबई. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये व्यक्ति महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार के खिलाफ भी दुर्भावनापूर्ण सामग्री सोशल मीडिया में प्रचारित कर रहा था.
मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर साइबर क्राइम अकबर पठान ने बताया कि सचिन तेंदुलकर के निजी सहायक ने साइबर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया था कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उस पर कई आपत्तिजनक चीजें प्रसारित व प्रचारित की जा रही हैं. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर जांच शुरु की तो पता चला कि नितिन शिसोदे नामक व्यक्ति सारा तेंदुलकर का फर्जी अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर उल्टी सीधी सामग्री डाल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है
इसने कई फिल्मी हस्तियों के भी फर्जी अकाउंट बनाकर उनपर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड किया करता था. फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटाप व एक राउटर बरामद किया है. मामला सचिन से जुड़ा होने के कारण पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो गया था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद राहत की सांस ली है.