Bihar News: बिहार में ठगों का कारनामा कभी भी किसी को हैरान कर सकता है। अब मुजफ्फरपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको दंग कर दिया। यहां कुछ शातिर ठग खुद को इनकम टैक्स अफसर बताकर ज्वेलर के घर में घुसे और नकदी-ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। मामला सुनकर इलाके के लोग भी हैरान रह गए कि आखिर ठगों ने इतनी आसानी से पूरी वारदात को अंजाम कैसे दे दिया।

6 से 7 की संख्या में पहुंचे ठग

जानकारी के मुताबिक, बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार में ज्वेलर गौड़ी साह के घर पर सुबह करीब 5 बजे 6-7 लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को इनकम टैक्स विभाग का अफसर बताकर ज्वेलर और उनके परिजनों को डरा दिया। इसके बाद घर में रखी नकदी और जेवरात खंगालने लगे। इस दौरान उन्होंने ज्वेलर और उनके भतीजे को कमरे में बंद कर दिया और लाखों की ज्वेलरी अपने कब्जे में लेकर निकल पड़े।

ड्राइवर ने बताया ज्वेलर्स का रिश्तेदार

ठगों ने परिजनों को यह कहकर भरोसा दिलाया कि सभी जेवरात लैब टेस्ट के लिए ले जाए जा रहे हैं। जांच के बाद उन्हें यह जेवरात लौटा दिया जाएगा। इस बीच जब बाहर खड़े कुछ लोगों ने गाड़ी चालक से पूछा कि आखिर सुबह-सुबह कौन आया है, तो उसने जवाब दिया- ये लोग गौड़ी साह के रिश्तेदार हैं। वहीं, जब आसपास के लोगों ने गौड़ी साह से रिश्तेदारों के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि, हमारे यहां तो कोई रिश्तेदार नहीं आया। इस दौरान ठगों की टोली गाड़ी लेकर भागने लगी। मामला खुलने पर ज्वेलर का बेटा दीपक छत से चिल्लाने लगा- “पकड़ो पकड़ो चोर”। लेकिन तब तक ठग एनएच की ओर फरार हो चुके थे।

CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित परिवार बेनीबाद थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों पर बदले गए थानाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें