शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन बिक्री करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है. कारोबारी से जमीन खरीद फरोख्त का एग्रीमेंट करने के बाद जमीन मालिक ने दूसरे कारोबारी से सौदा कर लिया. इस पर जमीन खरीदने वाले ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, कारोबारी राजेश आहूजा के साथ अजय कुमार जैन ने मई 2020 को नारदहा स्थित जमीन का 52 लाख रुपए का एग्रीमेंट किया था. प्रार्थी ने दो साल में रजिस्ट्री करने की बात कहते हुए 61 हजार रुपए नगद और 12 लाख रुपए चेक के जरिए दिए थे.  प्रार्थी ने रुपए देने के बाद जमीन समतलीकरण का काम शुरू कर दिया था. इस बीच आरोपी ने जमीन दूसरे को बेच दी.

दूसरे को जमीन बेचे जाने की जानकारी सामने आने के बाद पीड़ित राजेश आहूजा ने आरोपी अजय कुमार जैन के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है. प्रार्थी की शिकायत पर से प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का अपराध पाए जाने से धारा 418, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में विवेचना कर आरोपी अजय जैन की तलाश की जा रही है.