Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में MLA हॉस्टल में ठहरे 65 साल के एक शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई और सही समय से इलाज नहीं होने पर उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उसे अस्पताल ले जाने के लिए सुरक्षा गार्ड और कैंपस में मौजूद कर्मचारियों ने एंबुलेंस सर्विस को फोन किया, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
दक्षिण मुंबई में एमएलए हॉस्टल के एक कमरे में रहने वाले चंद्रकांत धोत्रे की उस समय मौत हो गई जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया रहा था. पुलिस की गाड़ी से उन्हें सोमवार रात सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा गार्ड और कैंपस में मौजूद कर्मचारियों ने एंबुलेंस सर्विस को फोन किया, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद मरीज को ले जाने वाली गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी.
BJP विधायक आवंटित है कमरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक चंद्रकांत धोत्रे मंत्रालय में किसी काम से मुंबई आए थे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विजय देशमुख को आवंटित कमरे में रह रहे थे. धोत्रे ने रात करीब 11.30 बजे उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत की. सुरक्षा गार्डों और परिसर के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद रोगी को ले जाने के लिये एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची.
साबरमती आश्रम में कांग्रेस नेता पी चिंदबरम बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. फिर बीमार शख्स को पुलिस की गाड़ी में सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक