अलीगढ़. एक युवक के खाते में दो दिनों में 4.78 करोड़ रुपए आ गए हैं. रुपए आने के मैसेज देख युवक दंग रह गया. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही बैंक को भी जानकारी दी है. बताया है कि यह रुपए उसके नहीं हैं.

पूरा मामला यूपी के अलीगढ़ का है. बता दें कि अलीगढ़ के भुजपुरा का निवासी असलम दो दिन में करोड़ पति हो गया. उसके अकाउंट में अचानक 4.78 करोड़ रुपए आए. और वह रातों-रात करोड़ पति बन गया. दरअसल असलम के पाल दों अकाउंट थे. जिसमें अचानक 4.78 करोड़ रुपए आए. एक IDFC और दूसरा UCO बैंक खाता है. लेकिन इतना पैसा देख असलम हैरान होकर IDFC और UCO मैनेजर से लिखित शिकायत की. ऐसे में असलम के द्वारा IDFC और UCO मैनेजर को शिकायत लिखने के बाद, मामले को नजदीकी थाने में भी शिकायत की.

इसे भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में पाकिस्तान से आए 70 लाख रुपए, ATS ने खाताधारक को उठाया, की कई घंटे पूछताछ

भुजपुरा के असलम का आईडीएफसी बैंक में उसका खाता है. 11 नवंबर से उसके बैंक खाते में रुपए आने शुरू हो हुए. खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं. असलम के अनुसार, उसके दो अकाउंट हैं. एक IDFC और दूसरा UCO बैंक में. दोनों खाते में करीब 4.78 करोड़ रुपए आए हैं. ये रुपए किसके हैं, उसे इसकी जानकारी नहीं है. बैंक में भी इसके बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन वहां भी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई.

इसे भी पढ़ें – होम स्टे में युवती को कर्मचारियों ने जबरदस्ती पिलाई शराब, फिर किया गैंगरेप, रोते हुए पीड़िता का Video वायरल

असलम के अनुसार, बैंक खाता फ्रीज होने से 4.78 करोड़ रुपयों के साथ ही उसकी अपनी मेहनत की कमाई भी बैंक में फ्रीज हो गई है. उसने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर फोन किया है. बताया कि उसका आईडीएफसी बैंक में एकाउंट है. पहले इसी एकाउंट में रुपए ट्रांसफर हुए. इसके बाद यूको बैंक के खाते में ट्रांसफर हुए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक