जयपुर. फेसबुक पर पीएम मोदी की हत्या के सुपारी मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित नवीन स्वामी ने गत 26 मार्च को फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि ‘कोई है, जो मुझे मोदी की हत्या की सुपारी दे सके। युवक के इस पोस्ट को देखते ही राजस्थान पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर लोगों के जरिए पुलिस को इस पोस्ट के बारे में पता चला। जिसके बारे में जांच की गई तो पता चला कि ये पोस्ट एक फेक अकाउंट से किया गया है। जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस ने बरकत नगर में युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक बरकत नगर में एक किताबों की दुकान में काम करता है।
प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को बेहद संवेदनशील मानकर चल रही है और नवीन का पूरा बैकग्राउंड खंगालने में लगी है । प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा एंजेसियों को भी सूचना दी गई है ।