Personal Loan Details: पैसों की जरूरत कभी भी किसी को पड़ सकती है. कई बार लोग इमरजेंसी फंड न होने पर बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोचते हैं. पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से पर्सनल लोन लेना सबसे अच्छा विकल्प होता है.

ऐसे में अगर आप भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा बैंक पर्सनल लोन पर कितनी ब्याज दर दे रहा है. आज हम आपको टॉप 5 बैंकों की पर्सनल लोन ब्याज दर के बारे में बताएंगे.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. आप SBI से 12.60% से 14.60% की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. वहीं अगर आपका SBI में सैलरी अकाउंट है तो आप 11.45% से 11.95% की ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक (Personal Loan Interest Rates)

एचडीएफसी बैंक भी देश का एक बहुत बड़ा बैंक है. आप एचडीएफसी बैंक से 10.85 प्रतिशत से 24 प्रतिशत की ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.85 प्रतिशत से लेकर 16.25 प्रतिशत तक हैं. ये ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से बदल सकती हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक (Personal Loan Interest Rates)

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)  की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99 प्रतिशत से लेकर 16.99 प्रतिशत तक हैं. ये ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के हिसाब से बदल सकती हैं.

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक की पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.49 प्रतिशत से लेकर 22.50 प्रतिशत तक हैं. ये ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से बदल सकती हैं.