हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट (PESA Act) लागू हो गया है। साथ ही आदिवासियों पर दर्ज छोटे आपराधिक मामलों को वापस लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा बलिदान दिवस (Tantya Mama Sacrifice Day) पर इंदौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इसका ऐलान किया। 

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने मंच से पेसा एक्ट की अधिसूचना पढ़ते हुए कहा कि आज से हम मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर रहे हैं। आदिवासियों पर दर्ज छोटे आपराधिक मामलों को भी वापस लेने का ऐलान करते हैं। यह कार्यक्रम आपकी ज़िंदगी बदलने की शुरुआत है। सीए ने कहा कि एमपी में पट्टा देना बंद नहीं होगा। दिसम्बर 2006 के पहले से जिनके कब्जे हैं उन्हें पट्टा दिया जाएगा।

https://youtu.be/-LR3t4x-k6o

इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सीएम ने सीएम ने आदिवासियों से पूछा कि- आपको कोई तकलीफ तो नहीं हो रही। सीएम ने धूप में बैठे रहने के लिए आदिवासियों से माफी भी मांगी। सीएम शिवराज ने कहा हम महू में बड़ा कार्यक्रम कर रहे थे सब व्यवस्था की पर प्राकृतिक स्थितियों के कारण नहीं कर पाए।

सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। वन भूमि के पट्टे अटल जी ने दिए। कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ आदीवासियों के साथ छल किया। पीएम मोदी ने हमेशा आदिवासियों का गौरव बढाने का काम कर रहे हैं। सीएम ने अपने भाषण में किया रानी कमलापति स्टेशन का उल्लेख किया। साथ ही आदिवासियों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की।