हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट (PESA Act) लागू हो गया है। साथ ही आदिवासियों पर दर्ज छोटे आपराधिक मामलों को वापस लिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टंट्या मामा बलिदान दिवस (Tantya Mama Sacrifice Day) पर इंदौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इसका ऐलान किया।
जननायक मामा #TantyaBhil की स्मृति में 4 करोड़ 55 लाख की लागत से पातालपानी में नवतीर्थ स्थल बनेगा और प्रतिवर्ष 4 दिसंबर को मेला लगेगा।
पातालपानी में मामा टंट्या भील की प्रतिमा का @GovernorMP महामहिम श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ अनावरण किया। https://t.co/197rPlJJUz https://t.co/gDSC7ziEA9 pic.twitter.com/vuYBgTZIe9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने मंच से पेसा एक्ट की अधिसूचना पढ़ते हुए कहा कि आज से हम मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर रहे हैं। आदिवासियों पर दर्ज छोटे आपराधिक मामलों को भी वापस लेने का ऐलान करते हैं। यह कार्यक्रम आपकी ज़िंदगी बदलने की शुरुआत है। सीए ने कहा कि एमपी में पट्टा देना बंद नहीं होगा। दिसम्बर 2006 के पहले से जिनके कब्जे हैं उन्हें पट्टा दिया जाएगा।
https://youtu.be/-LR3t4x-k6o
इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए सीएम ने सीएम ने आदिवासियों से पूछा कि- आपको कोई तकलीफ तो नहीं हो रही। सीएम ने धूप में बैठे रहने के लिए आदिवासियों से माफी भी मांगी। सीएम शिवराज ने कहा हम महू में बड़ा कार्यक्रम कर रहे थे सब व्यवस्था की पर प्राकृतिक स्थितियों के कारण नहीं कर पाए।
जननायक मामा #TantyaBhil के चरणों से धन्य भूमि पातालपानी में @GovernorMP महामहिम श्री मंगुभाई पटेल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, संस्कृति मंत्री सुश्री @UshaThakurMLA जी के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल व कल्याण के लिए प्रार्थना की। #KrantiSuryaGauravYatra pic.twitter.com/3yAr7xAJsA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने आदिवासी मंत्रालय बनाया। वन भूमि के पट्टे अटल जी ने दिए। कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ आदीवासियों के साथ छल किया। पीएम मोदी ने हमेशा आदिवासियों का गौरव बढाने का काम कर रहे हैं। सीएम ने अपने भाषण में किया रानी कमलापति स्टेशन का उल्लेख किया। साथ ही आदिवासियों से कोरोना टीका लगवाने की अपील की।