घनी आबादी क्षेत्र में एक घर के आंगन में देर रात एक तेंदूए ने सबकी नींद उड़ा कर रख दी. जिस घर में तेंदूआ घुसा वहां पहले ही पालतू कुत्ता मौजूद था, दोनो के बीच जोरदार संघर्ष शुरु हुआ. इससे परिवार के लोगों की नींद खुल गई और दो मासूमों सहित छह लोगों की जान बच पाई.

मामला उदयपुर जिले के सलूंबर वन रेंज के ग्राम पंचायत बनोड़ा के हर गांव का है. यहां सोमवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे शंभू गिरी गोस्वामी के मकान के आंगन में तेंदुआ और कुत्ता आपस में भिड़े थे. तेंदुए को देखकर वहां बैठा पालतू कुत्ते भौंकने लगा तो तेंदुए ने कुत्ते पर हमला कर दिया. इनकी आवाज से आंगन में सो रहे दो मासूम बच्चों सहित छह लोग जाग गए और चिल्लाते हुए घर में कही छिप गए.

इसे भी देखे – OMG! मलबे से 88 घंटे बाद जिंदा निकली महिला

इधर, करीब 10-15 मिनट तक तेंदुए से कुत्ता संघर्ष करता रहा. घटना को लेकर मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया. हमले में कुत्ते के मुंह पर तेंदुए के दांत लगने से वह गंभीर घायल हो गया. पशु चिकित्सक ने घायल कुत्ते का उपचार किया, लेकिन कुत्ते की हालत गंभीर बताई जा रही है. पालतू कुत्ते द्वारा परिवार के लोगों की जान बचाने का मामला चर्चा का विषय बना.

इसे भी देखे – छत्तीसगढ़ : यहां दिखा विशालकाय तेंदुआ, पहली बार दिखा ऐसा नजारा