रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 16 मई को दो पालियों में पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. प्रवेश परीक्षा होना है. इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अपने संशोधित प्रवेश पत्र 15 मई तक व्यापम की वेबसाइट से cgvyapam.choice.gov.in डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए पहले अभ्यथियों को व्यापम की वेबसाइट से संशोधित प्रवेश पत्र 6 मई से 12 मई तक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई थी. अभ्यथियों द्वारा फोन के माध्यम से व्यापम के हेल्पडेस्क पर एवं व्यक्तिगत रूप से जानकारी दी जा रही है कि उन्होंने उक्त परीक्षाओं का संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं. व्यापम द्वारा इन परीक्षार्थीयों के हित में संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा की तारीख 12 मई से बढ़ाकर 15 मई को सुबह 9 बजे तक कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़े- BREAKING : पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा स्थगित, चिप्स के सर्वर में आई खराबी के बाद व्यापम ने लिया निर्णय, परीक्षा तारीख की बाद में होगी घोषणा…
इसे भी पढ़ें- BREAKING: PET और PPHT की प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, 16 मई को होगी परीक्षा, ऐसे कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड