रायपुर- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आज प्री इंजीनियरिंग, कृषि अभियांत्रिकी डेयरी टेक्नोलॉजी (बीटेक) के लिए पीईटी और बी फार्मेसी, डी फार्मेसी के लिए पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. इस साल पीईटी में 3626 और पीपीएचटी में 3059 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पीईटी में 15049 और पीपीएचटी में 15280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया.
व्यापमं ने दो पालियों में परीक्षा आयोजित की. पहली पाली में पीईटी की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 15 मिनट में खत्म हुआ. जबकि पीपीएचटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होकर 5 बजकर 15 मिनट तक चली.
बता दें कि परीक्षा पहले 2 मई को होने वाली थी, लेकिन चिप्स के सर्वर में आई खराबी के चलते छात्र प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे. जिसके चलते व्यापमं ने परीक्षा स्थगित कर दी थी.