रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी एवं पीपीएचटी चिप्स के सर्वर में आई तकनीकि खराबी के कारण स्थगित कर दी गई थी. लेकिन उसकी नई तारीख का ऐलान हो गया है अब 16 मई को परीक्षा होगी, पहले 2 मई को निर्धारित की गई थी.
परीक्षा पूर्व निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को संशोधित प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किया जाएगा. इसके लिए व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in से सभी अभ्यर्थी संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. संशोधित प्रवेश पत्र 6 मई से 12 मई तक ही डाउनलोड किया जा सकेगा.
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. फ्रूफ जैसे –मतदाता पहचान पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य)/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/ फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा. मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस बार परीक्षा दिवस के 3 दिन पहले ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी. वो 12 मई तक अपना संशेधित प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.