रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से ली जाने वाले पीईटी और पीपीएचटी परीक्षा रद्द होने के मामले को सरकार बेहद गंभीर लापरवाही माना है. लिहाजा इस मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. लेकिन कार्रवाई पर किस-किस पर होने वाली इस पर सबकी निगाहें है. सरकार ने इसे बेहद गंभीर लापरवाही मानते हुए व्यापमं के सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सीईओ देव सेनापति सहित 8 अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को इस मामले की जाँच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
वहीं सरकार के इस फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है. पीसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छात्रों के भविष्य खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जा सकती है. सरकार को इस गंभीर लापरवाही के मामले में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. जो भी परीक्षा रद्द होने के लिए दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की जरूरत है.
आपको बता दे कि आज पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा होने वाली थी लेकिन चिप्स के सर्वर में खराबी होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई है. अगली तारीख अभी घोषित नहीं की गई है.