राहुल गांधी के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात की एक कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अहमदाबाद की मेट्रो कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि, तेजस्वी यादव ने कथित रूप से गुजरात के लोगों को ठग और धूर्त बताया था. उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई है. याचिका पर अगली सुनवाई एक मई को होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजस्वी ने पिछले महीने कहा था कि, आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनकी ठगी को माफ भी कर दिया जाएगा. एलआईसी का पैसा, बैंक का पैसा लेकर अगर फिर भाग जाएगा तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?
बता दें कि लालू के परिवार पर सीबीआई के छापे से तेजस्वी काफी नाराज चल रहे हैं. परिवार के सदस्यों से सीबीआई ने पूछताछ भी की थी. इसे लेकर तेजस्वी समेत कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस देश में दो ठग हैं। आज के देश के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक