प्रमोद कुमार, कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है। एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू चुका है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मिठौली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर एक सभा आयोजित की गई थी, जहां मंच से कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले को लेकर बिहार में इन दिनों सियासी भूचाल मचा हुआ है। इस क्रम में भभुआ सिविल कोर्ट में भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ याचिका दर्ज की गई है।
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने दायर की याचिका
यह याचिका भभुआ जिले के भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने कराई है। दुर्गेश चौबे का कहना है कि दरभंगा के मिठौली जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें लोकसभा के प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हुए थे, उसी मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गवासी मां को गाली दिया गया, जो कही से भी उचित नहीं है। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता दुःखी है, जो प्रधानमंत्री देश के लिए हर वक्त विकास और योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास कर रहे है और उनके बारे में कोई उन्हें गाली दे। यह हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिसको लेकर उन्होंने भभुआ कोर्ट में यह याचिका दर्ज कराई है।
वही भभुआ सिविल कोर्ट के वकील राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि, दरभंगा में महागठबंधन के कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से गाली देने मामले में भभुआ सिविल कोर्ट में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे के दौरा याचिका दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कल होने वाले रोड शो से पहले अचानक दिल्ली लौटे राहुल गांधी, सामने आई यह बड़ी वजह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें