Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल कें मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में मांग की गई है कि बंगाल में चल रही सांप्रदायिक और राजनीतिक हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की निगरानी में SIT (विशेष जांच दल) गठित की जाए. साथ ही राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर ममता बनर्जी सरकार से स्पष्टीकरण मांगा जाए. इसके अलावा हिंसा प्रभावित पीड़ितों के लिए मुआवजा और पुर्नवास की मांग की गई है.

‘पॉकेट वीटो’ केस में SC जाएगी केंद्र सरकार, राज्यपाल के अधिकार मामले में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वकील शशांक शेखर झा ने दाखिल किया है. जिसमें मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा की SIT जांच की मांग की है. साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने के मसले पर बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण तलब किए जाने की मांग की है. इसके अलावा हिंसा प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना करने के साथ ही ऐसे अन्य आदेश पारित करने की मांग की गई है जिसे कोर्ट न्याय और समानता के हित में उचित समझे.

हमारी काैम पर जुल्म कर रही…, झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान, कहा- लागू नहीं होने देंगे वक्फ कानून

गृह मंत्रालय को भी सौंपी जाएगी रिपोर्ट

वहीं इस बीच बीएसएफ की पूर्वी कमांड के एडीजी रवि गांधी आज (सोमवार) से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह हिंसा प्रभावित इलाकों सुती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे साथ ही संवेदनशील इलाकों में जो बीएसएफ की तैनाती की गई है उसकी समीक्षा करेंगे. इस बावत एक रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही गृह मंत्रालय को भी सौंपी जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पश्चिम बंगाल के बेरोजगार शिक्षक हुए दिल्ली रवाना, 16 अप्रैल को जंतर मंतर पर देंगे धरना

आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान मुर्शिदाबाद के सूती और शमशेरगंज में हिंसा भड़क गयी थी. घटना के बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद वहां BSF की तैनाती की गयी. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी हो गए. इनमें 18 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हिंसा को लेकर अब तक 210 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तारी की जा चुकी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m