संभल. सपा विधायक इकबाल महमूद और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. दोनों ने सावन महीने में अभद्र टिप्पणी की थी. जिस पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है. एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है.

पत्र में लिखा गया है कि ’21 जुलाई को दैनिक समाचार पत्र की पृष्ठ संख्या 2 पर सम्भल के समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद का बयान प्रकाशित किया गया था. जिसमें कि विधायक द्वारा कहा गया कि “कांवड यात्रा में शिवभक्त कम, गुण्डे-मवाली ज्यादा है”. यह बयान विधायक इकबाल महमूद द्वारा पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान दिया गया. जिससे स्पष्ट है कि विधायक इकवाल महमूद द्वारा हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी और कांवड़ यात्रियों को गुण्डे मवाली जैसी गालियों देते हुए हिन्दू धर्म मानने वाले लोगों को उकसाकर दंगा भड़काने की कोशिश की गई.’

इसे भी पढ़ें : कोर्ट के कागज में फर्जीवाड़ा का मामला: अदालत ने खारिज की उमर अंसारी की जमानत याचिका

‘पत्र में आगे लिखा है कि ‘जिससे प्रार्थी की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंची है. तभी से प्रार्थी की भावनाएं आहत होने के कारण क्षुब्ध अवस्था में है.’ पत्र के माध्यम से इकबाल मसूद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.