नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। पेटलावद शहर में एक बड़े विस्फोट में लगभग 75 लोगों की जान जाने के बाद भी लोगों ने कोई सबक नहीं लिया। साल 2015 में एक भयानक हादसा जिलेटिन डेटोनेटर के ब्लास्ट होने की वजह से हुआ था। हादसे में बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गवाई थीं, जिसके सदमे से आज भी पेटलावद के कई परिवार उबर नहीं पाए है, किंतु इतने बड़े हादसे के बाद भी डेटोनेटर और जिलेटिन का अवैध धंधा करने वाले लोगों ने कोई सबक नहीं लिया है। अभी भी पेटलावद को बारूद के ढेर पर बैठाकर अवैध कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। आज पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त किया है।

पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि शहर के कुम्हार मोहल्ला में अब्दुल मंसूरी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अपने घर पर विस्फोटक सामग्री जिलेटिन, डेटोनेटर रॉड को रखा है। सूचना पर टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी अब्दुल से 28 जिलेटिन रॉड, 28 नग डेटोनेटर रॉड को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी सोनू डाबर एसडीओपी और जगदीश शर्मा तहसीलदार पेटलावद ने दी।

नीलम राज शर्मा,पन्ना। मानस गुरुकुल स्कूल ब्रजपुर से 9 वर्षीय छात्र के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हाटूपुर से छात्र स्कूल की वेन में जाता था। 15 घंटे के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है जिससे उनके पैरेंट्स चिंतित है। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ब्रजपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus