दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार भले ही आर्थिक मोर्चे पर अपनी उपलब्धियों के गुणगान करने में लगी हो लेकिन पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों से आम आदमी लहूलुहान है. हाल ये है कि पेट्रोल की कीमत राकेट की तेजी से बढ़ रही हैं औऱ इसने 85 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा छू लिया है वहीं डीजल भी 70 रुपये के पार हो चला है.

आज दिल्ली में लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमतें बढ़कर 69.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई वहीं पेट्रोल ने 78.05 का स्तर छू लिया. खास बात ये है कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर करीब 20 रुपये और डीजल पर करीब 15 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज टैक्स वसूल रही है.

भले ही पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों से आम आदमी परेशान हो लेकिन सरकार आम आदमी को राहत देने के मूड में बिल्कुल नहीं है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा है कि पेट्रोल औऱ डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का सरकार का कोई प्लान नहीं है क्योंकि ज्यादातर राज्य इसके पक्ष में नहीं हैं. भले लोग पेट्रोल औऱ डीजल की आसमान छूती कीमतों से परेशान हों लेकिन सरकार सिर्फ आम आदमी को लालीपाप देकर बरगलाने में जुटी है.

अगर आज के पेट्रोल की कीमतों का देश के चार बड़े महानगरों में आकलन करें तो पता चल जाएगा कि किस कदर पेट्रोल औऱ डीजल में आग लगी है.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल के भाव :

शहर मंगलवार को रेट (रुपए/लीटर)
दिल्ली 78.05
कोलकाता 80.98
मुंबई 85.47
चेन्नई 81.09

पेट्रोल कंपनियों ने किया खेल, अब नहीं मिलेगी रोजाना तेल की कीमतों की जानकारी

सरकार ने बड़े जोर शोर से दावा किया था कि लोगों को पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों की जानकारी देने के लिए हर दिन सुबह 6 बजे देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल औऱ डीजल के भाव सार्वजनिक कर दिए जाएंगे जिससे लोग जान सकें कि उस दिन उनके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या भाव है.

अब रोजाना पेट्रोल औऱ डीजल की राकेट से भी तेज गति से बढ़ रही कीमतों और लोगों के गुस्से से निपटने के लिए तेल कंपनियों ने बेहद शातिर तरीके का प्लान तैयार किया है. दरअसल, अब तेल कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर तेल के भाव की जानकारी देना बंद कर दिया है.

देश की दिग्गज तेल कंपनी इंडियन आयल ने अपनी वेबसाइट पर ये सुविधा खत्म कर दी है. अब लोगों को देश के चार बड़े शहरों में तेल की क्या कीमत है पता नहीं चलेगी, साथ ही उस दिन तेल की कीमत क्या है ये जानकारी भी कंपनी की वेबसाइट पर नहीं मिलेगी.
खबर है कि दूसरी तेल कंपनियां भी लोगों को बेवकूफ बनाने के क्रम में जल्दी ही अपनी अपनी वेबसाइट से ये सुविधा खत्म करने वाली हैं. इसके बारे में लोगों को पता भी न चले इसलिए कंपनियां अब अपनी वेबसाइट पर एक दिन पहले का पेट्रोल औऱ डीजल का भाव दे रही हैं ताकि लोग एकदम से विरोध पर न उतर आएं. भले ही सरकार लाख दावे करे लेकिन तेल की कीमतों ने आम आदमी को लहूलुहान कराकर बरसात के इस मौसम में भी गर्मी का एहसास करा दिया है. देखना है कि सरकार सिर्फ बातों से लोगों का पेट भरती है या फिर उनको राहत देने के लिए कोई ठोस कदम उठाती है.