दिल्ली. यूं तो पूरा देश रोज-रोज पेट्रोल औऱ डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. हर रोज तेल के दामों का बढ़ना आम बात हो गई है. पिछले कई दिनों के बाद पेट्रोल औऱ डीजल से जुड़ी ऐसी खबर आज आई है जो लोगों के लिए राहत भरी बात हो सकती है.

दरअसल, पिछले कई हफ्तों बाद आज पेट्रोल और डीजल के रेट कम हुए हैं. आज पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती तेल कंपनियों ने की है. ये लंबे अरसे से रोजाना बढ़ रही तेल की कीमतों के बाद पहली बार हुआ है कि तेल की कीमतें आज घटी हों.

दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती करने के बाद कई राज्य की सरकारों ने भी इतने की ही कटौती तेल के दामों में की थी. इसके बाद भी लोगों को खास राहत नहीं मिल सकी थी क्योंकि रोजाना बढ़ रहे तेल के दामों ने सरकार द्वारा की गई कमी को भी बेअसर कर दिया था. वैसे आज की खबर के बाद लोग उम्मीद करेंगे कि आगे भी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी कर लोगों को राहत देती रहें. देखना दिलचस्प रहेगा कि कंपनियां आगे भी समय समय पर तेल की कीमतों में कटौती कर लोगों को राहत देंगी या फिर वे सिर्फ तेल का दाम बढ़ाकर अपनी जेब ही भरती रहेंगी.