लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है. नई दरें आज सुबह यानी 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू होंगी.
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का रेट कल के 89.62 रुपये से कम होकर आज 87.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी अब लोगों को पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर प्रति लीटर दो रुपये प्रति लीटर कम चुकाना पड़ रहा है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह कमी मई 2022 के बाद पहली बार हुआ है. तेल की कीमतों में यह कमी उस समय हुआ, जब दो माह बाद देश में लोकसभा चुनाव होना है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.
उन्होंने लिखा, ‘भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे. यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता को बरकरार रखा. भारत इकलौता ऐसा देश था, जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए. हमने जहां से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं.
SMS के जरिए पता करें पेट्रोल-डीजल के तजा रेट
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा रेट पता कर सकते हैं.