अमृतांशी जोशी,भोपाल। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. चुनाव खत्म होने बाद जब से तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है, तब से थमने का नाम नहीं ले रही है. आज गुरुवार को 10 दिन में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब तक 6 रुपये 40 पैसे पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो चुका है. हालात ये हो गए हैं कि महंगाई को लेकर विरोध जताया जा रहा है.  

मप्र में 2 अप्रैल को अवकाश घोषित: 4 मई को मनाया जाएगा दतिया गौरव दिवस, मशहूर भजन गायक लखवीर सिंह देंगे प्रस्तुति

इससे पहले बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 10 दिनों के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम में अब तक 6.40-6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इससे नवंबर महीने में दिवाली के मौके पर सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी समाप्त हो गया है.

20 रुपये तक बढ़ सकती है कीमत

क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल विपणन कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी करनी होगी. इस लिहाज से पेट्रोल-डीजल के दाम में 18 रुपये और बढ़ सकते हैं. देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग है.

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज: रेत के ठेके, विश्वविद्यालय की स्थापना और टैक्स में छूट समेत एक दर्जन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई के खिलाफ मप्र में आज कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन है. भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महंगाई मुक्त भारत आंदोलन की शुरुआत करेंगे. कांग्रेसी थाली, ताली, घंटा बजाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेगी. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. हर ज़िले में एक साथ महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus