रायपुर. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हमारा मंत्रालय चाहता है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए. इसके लिए उन्होंने बार-बार जीएसटी काउंसिल को पत्र लिखा है. धमेंद्र प्रधान ने ये बात रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही.
ओडिशा से रायपुर पहुँचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ता है. तब भारत के बाजार में भी तेल की कीमतों में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि यदि वे मार्च के महीने का आंकड़ा रखें तो शुरुआती दौर में तेल के दाम घटे है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने की वजह से तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
जब उनसे पूछा गया कि पेट्रोलियम पर इतना टैक्स क्यों है. इस पर धमेंद्र प्रधान ने बताया कि जीएसटी कॉउंसिल को उनका विभाग बार-बार लिखकर अनुरोध कर रहा है कि काउंसिल पेट्रोलियम प्रोडक्ट को भी जीएसटी के दायरे में ले आये.
प्रधान ने संकेत दिए कि देर-सबेर पेट्रोलियम जीएसटी के दायरे में आ जाएगा. प्रधान ने बताया राज्यों ने भी इसे लेकर मन बना किया है. शुरुआती दौर में राज्यों को कितना टैक्स मिलेगा ये चिंता रहती थी लेकिन अब धीरे धीरे जीएसटी की सफलता हाथ लगने लगी है.जीएसटी के दायरे में रखने के बाद कमी आ जायेगी.