रायपुर. एलपीजी पर 100 रुपये की कटौती के बाद जनता को आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में भी कटौती का तोहफा मिल सकता है. तेल कंपनियां चुनाव से पहले इनके दामों में 5-10 रुपये प्रति लीटर कमी को लेकर समीक्षा शुरू कर दी है. पेट्रोल- डीजल के दाम पिछले 23 महीने से स्थिर है. इनकी बिक्री पर तेल कंपनियां लाभ भी कमा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों ने इसको लेकर अपनी समीक्षा की है. उनका मानना है कि पेट्रोल व डीजल के दाम में 5-10 रूपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है. सरकार की ओर से अप्रैल 2022 में अंतिम बार पेट्रोल पर 8 और डीजल पर 6 रूपये की एक्साइज डयूटी घटाई गई थी. दूसरी ओर, उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई. किसी समय 109 डॉलर बैरल पर मिलने वाला कच्चा तेल घटकर 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई.
लेकिन तेल कंपनियों ने खुदरा तेल के दाम नहीं घटाए, यह बताया गया कि पिछले घाटे की क्षतिपूर्ति के लिए तेल कपंनियां दाम नहीं घटा रही है. इस दौरान पेट्रोल पर तेल कपंनियों ने प्रति लीटर 10 रूपये और डीजल पर करीब 5 रुपये प्रति लीटर की कमाई की. इससे तेल कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये का लाभ हुआ. यह माना जा रहा है कि आम चुनाव की घोषणा से पहले पेट्रोल डीजल के दाम में भी कटौती की जा सकती है. हालांकि इंडियन आयल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेल के दाम चुनाव घोषणा के बाद भी घटाए जा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि तेल के दाम सरकार के नियंत्रण से मुक्त हैं.