नई दिल्ली। मिडिल क्लास को पहले तो बजट से कोई राहत नहीं मिली, ऊपर से अब उसके लिए एक और बुरी खबर है. आज दोपहर को ये खबर आई थी कि एक्साइज ड्यूटी घटने से पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता हो गया है. लेकिन अब पेट्रोल-डीजल बिल्कुल सस्ता नहीं होगा.

दरअसल सरकार ने जितनी एक्साइज ड्यूटी घटाई, उतना ही हाइवे सेस लगा दिया. जिसके कारण जो फायदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मिलने वाला था, वो अब नहीं मिलेगा. ऊपर से केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें भी सेस लगाती हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं पेट्रोल-डीजल को लगातार जीएसटी के दायरे में लाने की मांग उठ रही है, लेकिन इस पर सरकार कोई फैसला नहीं ले रही है. इधर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार आम आदमी के बारे में सोचे, ये हो ही नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाई गई, ये सोचकर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ था. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने आम आदमी को केवल घाव और चोट दिए हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बजट में भी सरकार ने लोगों के जख्मों पर मरहम नहीं लगाया.

दिल्ली में जनवरी 2018 में पेट्रोल के दाम 2.95 रुपये तक बढ़े हैं. भले दो रुपये की कटौती की बाद ये सस्ते हो गए हैं, लेकिन विभिन्न राज्यों में लगने वाले टैक्स और डायनैमिक प्राइसिंग के चलते कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.