कुमार इंदर, जबलपुर। बुधवार की देर रात घमापुर थाना क्षेत्र के जीआरपी कॉलोनी के पास रहने वाले क्रिमिनल वकील मौसम वाजपेई के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। बदमाशों ने एक के बाद दो हमले किए। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में वकील को किसी भी तरह की चोट नहीं आई। बल्की एक बार पेट्रोल बम फेंकते वक्त एक आरोपी जरूर आग की जद में आ गया। आरोपी जिस वक्त बम फेंक रहा था उसके उसी के कपड़े में आग लग गई।

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ दिख रहा ही है कि आरोपी किस तरह पेट्रोल बम से हमला कर रहे हैं। घटना के बाद वकील मौसम ने घमापुर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है। अधिवक्ता मौसम का कहना है कि वह क्रिमिनल वकील है। कई अपराधियों को उसने सजा भी दिलवाई है। हो सकता है कि इसी का बदला लेने की नीयत से उन पर हमला किया गया है।

MP में आगजनी की घटनाएं: BJP नेता की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, खंडवा में कबाड़ की 3 दुकान जलकर खाक

मोबाइल शॉप के पास हुआ तेज धमाका

घटना के बाद घमापुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिवक्ता मौसम ने बताया कि बुधवार की रात करीब सवा 9 बजे खाना खाने के बाद वह अपने दोस्त की मोबाइल शॉप पर जाकर खड़ा हो गया इस दौरान उसके और भी साथी वहां पर मौजूद थे। अचानक ही मोबाइल शॉप के पास एक तेज धमाका हुआ। आसपास देखते पर कोई नहीं दिखा। मौके पर आग और कांच पड़े होते हैं। देखते ही समझ में आ जाता है कि किसी ने पेट्रोल बम से हमला किया है।

IPL मैचों में सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार: 8 करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब मिला, लैपटॉप-मोबाइल जब्त

बम फेंकते समय आरोपी भी झुलसा

इसके बाद जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखें गए तो एक मोपेड सवार होकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए और पेट्रोल बम में आग लगाने के बाद अधिवक्ता मौसम को निशाना बनाया। अधिवक्ता ने बताया कि रात 9:15 बजे के बाद एक बार फिर से करीब 1:30 बजे दोनों ही बदमाश पेट्रोल बम लेकर आते हैं और उनके घर के पास रहते हैं। इस बार बम फेंकते समय आरोपी भी झुलस गया। हालांकि दोनों ही वहां से फरार हो गए। बहरहाल, घमापुर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H