लखनऊ. देश में पेट्रोल का दाम 100-105 रुपये लीटर तक है. लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल का दाम जानकर आपको होश उड़ जाएंगे. यहां एक शख्स को 160 रुपये लीटर पेट्रोल मिला है. यह घटना लखनऊ के विराम खंड के adhoc samarth फीलिंग स्टेशन की है.

एक व्यक्ति ने पेट्रोल भराने पहुंचा तो पेट्रोल भरने वाले कर्मी ने कहा कि उसके पास पावर फ्यूल (power fuel) है. इतना कहकर उसने पेट्रोल डाल दिया. तबतक ना कर्मी ने कोई रेट बताया था न ही उपभोक्ता ने पेट्रोल की कीमत देखी. जानकारी के मुताबिक उपभोक्ता को लगा कि ये नॉर्मल पेट्रोल होगा पर जब पेट्रोल भरने वाले ने पेट्रोल भरना बंद किया तो व्यक्ति ने देखा कि 1000 रुपये में केवल 6:25 लीटर पेट्रोल ही आया है. जिस पर उसने पूछा कि ये कौन सा पेट्रोल है. तब कर्मी ने कहा कि ये पावर वाला पेट्रोल 160 रुपये लीटर में ही आता है.

इसे भी पढ़ें : धक्का मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो… कौन हो तुम… फरियादी को डीएम ने जड़ा थप्पड़, देखिए VIDEO

व्यक्ति इसके बाद पम्प के मैनेजर के पास पहुंचा. उसने पूछा तो मैनेजर ने भी कहा कि पावर वाला पेट्रोल (power fuel) बहुत अच्छा होता है. ये 160 रुपये लीटर के भाव से आता है. इस पर व्यक्ति ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप अगर किसी को 160 रुपये लीटर का पेट्रोल दे रहे हैं तो आप काम से कम एक बार उसे बता तो दें. जिस पर मैनेजर ने कहा कि लोगों को पता होता है कि पेट्रोल कितने का आता है. जानकारी के लिए बता दें कि आज लखनऊ में नॉर्मल पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक