नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना तय करने की व्यवस्था लागू हो गई है। डायनामिक प्राइसिंग सिस्टम के तहत शुक्रवार से रोज सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होंगी।
अब तक यह व्यवस्था अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ही लागू थी। पेट्रोलियम मंत्री का दावा है कि डायनामिक फ्यूल प्राइस इन इतने बड़े पैमाने पर लागू करने वाला भारत पहला देश है।
अब तक यह व्यवस्था थी अब तक कीमतें हर 15 दिन में तय होती थी। पांच शहरों में प्रयोग के तौर पर 1 मई से डायनेमिक प्रोसेसिंग का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा था
ऐसे जान सकते हैं कीमतें
पेट्रोल पंप को सेल शोरूम के पास डिस्प्ले पर कीमत लिखनी होगी पेट्रोल पंप पर लगी मशीन पर कीमत देखी जा सकती है।
मोबाइल पर भी देख सकते हैं
इंडियन ऑयल के उपभोक्ता कैसे जाने कीमतें
- RSP डीलर कोड लिखकर 9224 99224 भेजें
- इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर पंप लोकेटर सेक्शन में जाकर के कीमत देख सकते हैं
- फ्यूल@IOC ऐप के जरिए आप कीमत जान सकते हैं.
भारत पेट्रोलियम के उपभोक्ता कैसे जाने कीमतें
- डीलर कोड RSP स्पेस डीलर कोड लिखकर 92311 2222 पर भेजें
- भारत पेट्रोलियम डॉट इन पर पंप लोकेटर लिंक पर देख सकते हैं
- स्मार्ट ड्राइवर ऐप के जरिए कीमत जान सकते हैं
हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उपभोक्ता कैसे जाने कीमतें
- HP प्राइस स्पेस डीलर कोड लिखकर 92222 01122 पर भेजें
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट पर और HPCL के मोबाइल ऐप के जरिए कीमती देख सकते हैं
इसके अलावा टोल फ्री नंबर वन 80023 33555 पर कॉल करके कीमत जान सकते हैं