अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल को लेकर किल्लत होने लगी है। सरकार और एससोसिशन के बीच आम आदमी को परेशानी होने लगेगी। शहर के लगभग 10 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर किल्लत की स्थिति है। मप्र पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पूरे शहर के पंपों में पेट्रोल खत्म हो सकता है।
एसोसिएशन की मानें तो तेल कंपनियों ने 40 प्रतिशत डीजल सप्लाई घटा दी है। सरकारी तेल कंपनिया तेल की आपूर्ति नहीं कर रही है इसलिए दिक्कत हो रही है। इस मामले को लेकर एससोसिशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आज और भी पंपों पर पेट्रोल डीजल खत्म हो सकता है।
इधर इस मामले को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि प्रदेश की आम जनता को रोज नए संकटों में डालना भाजपा सरकार की आदत बन चुकी है। अब पेट्रोल पंपों पर तेल की आपूर्ति का संकट खड़ा कर दिया गया है। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में पंप ड्राय होने लगे हैं। जनता पेट्रोल-डीजल की किल्लत से जूझ रही है। आगे हालात और भी भयावह होने का भय है।
खरीफ की बोनी और उसकी तैयारी में किसान भाइयों की डीजल मांग लगातार बढ़ रही है और आपूर्ति अभी से बाधित होने लगी है। पूर्व से ही खाद, बीज और बिजली संकट की तीन तरफा मार झेल रहे किसान भाई अब डीजल की कमी की चौथी मार भी झेलने को मजबूर हैं। यदि हालात यही रहे तो प्रदेश की आम जनता के समक्ष सार्वजनिक परिवहन और आपूर्ति का भयावह संकट खड़ा हो जाएगा। हमेशा की तरह संकट के आ जाने के बाद शिवराज सरकार नाटक नौटंकी करेगी। मैं प्रदेश की शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि समय रहते तत्काल पेट्रोल डीजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक