Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज यानी 6 मई को WTI कच्चा तेल और ब्रेंट कच्चा तेल दोनों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. हालांकि राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट करीब एक साल से इसी दर पर स्थिर हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आज यानी 6 मई को पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
राष्ट्रीय बाजार में मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा