ग्वालियर। पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों ने आम आदमी का बजट तो बिगाड़ ही दिया है, लेकिन अब इसे लेकर मारपीट भी शुरू हो गई है। ताजा मामला ग्वालियर जिले से सामने आया है, जहां पेट्रोल को लेकर हुए झगड़े में कुछ लोगों ने एक व्यापारी पर जानलेना हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी उसकी कार भी तोड़-फोड़कर चले गए।

यह है पूरा मामला

मामला ग्वालियर के बाड़ा स्थित छापाखाना के सामने का है। जहां कन्हैयालाल नाम का एक व्यापारी मिठाई की दुकान चलाता है। व्यापारी अपनी एक पुरानी कार को बेचना चाहता था। इसी बीच कुछ लोग उसके पास पहुंचे और गाड़ी को खरीदने की इच्छा जताई और टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही।

टेस्ट ड्राइव के लिए गए और फिर

दरअसल, भुवनेश भारद्वाज नाम का एक शख्स अपने भाइयों के साथ आया था। जो कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लेकर चले गए और काफी देर तक वापस नहीं लौटे। लगभग 2 से 3 घंटे बाद वे सभी व्यापारी के पास आए और गाड़ी नहीं खरीदनी है कहकर दुकान के सामने रख दिया। वहीं जब व्यापारी ने गाड़ी में पेट्रोल चेक किया तो वो पूरी तरह से खत्म हो चुका था।

पेट्रोल खत्म होने पर जताई नाराजगी

व्यापारी ने गाड़ी को लेकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन पेट्रोल खत्म होने पर नाराजगी जाहिर कर दी। जिस पर वे उल्टा भड़क गए। लेकिन उस वक्त सभी चुपचाप वहां से चले गए।

आरोपियों की दबंगई

लगभग 20 मिनट के बाद सभी हथियारों के साथ वापस लौटे और कन्हैया लाल पर सरिए से वार कर दिया। जिससे व्यापारी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।