भोपाल। पेट्रोल डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगड़ दिया है, इन सबके बीच मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम मोदी को दाम बढ़ने के लिए बधाई दी है।
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देने के पीछे भाजपा के मंत्री अजीबों-गरीब तर्क देते हैं। विश्वास सारंग का कहना है, ”मूल्य वृद्धि के कारण देश में इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से भी वाहन चलाने की सरकार की मंशा है। पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करते हैं, इसलिए ऐसी वृद्धि हो रही है।”
आपको बता दें प्रदेश के अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमतों देश में उच्चतम स्तर पर है। अनूपपुर के कोतमा में पेट्रोल 100.31 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं अनूपपुर में 100.1 रुपये प्रति लीटर है।