सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिखाई दे रही है, लेकिन प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों की रफ्तार बेताहा बढ़ गई है. प्रदेश में जहां कोरोना से कराहते लोगों के ऊपर महंगाई की मार पड़ रही है, वहीं खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने पहले ही लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के साथ अन्य जिलों में भी में पेट्रोल की कीमत ने शतक लगा दिया है. मई महीने में अब तक लगभग 10 बार तेल के दामों में इजाफा हो गया है.
इसे भी पढ़ें : अच्छी खबर : यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को दी गई DRDO की 2-DG दवा, घंटेभर में बढ़ा ऑक्सीजन लेवल
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 1 रुपए 58 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 101.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. यह पहली बार है जब पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़े हैं. वहीं डीजल का दाम 92.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
जबकि इंदौर में पेट्रोल 101.59 पैसे प्रति लीटर और डीजल 92.86 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. जबलपुर में पेट्रोल 101.56 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल 92.82 रुपए प्रति लीटर के रेट पर पहुंच गया है. साथ ही ग्वालियर में पेट्रोल 101.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.73 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें : हरकरण मोखा 3 दिन की पुलिस रिमांड पर, एसआईटी करेगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपए के ऊपर है. जिसका कारण यह है कि राज्य सरकार अन्य राज्यों के मुकाबले में वैट टैक्स ज़्यादा वसूल रही है. जिससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : हड़ताल में बैठे अस्थाई चिकित्सा स्टाफ के समर्थन में आई कांग्रेस, कमलनाथ ने कहा- संविलियन करे सरकार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक