सदफ हामिद/ नियामुद्दीन, भोपाल/अनूपपुर। दीपावली से पहले लोगों को तेल कंपनियों ने झटका दिया (Oil companies shocked people before Diwali) है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को फिर से बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked again on Sunday) की है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम में 36 पैसे की बढ़ोतरी(Petrol price in Bhopal increased by 36 paise) की गई है। वहीं डीजल के दाम में भी 37 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं बालाघाट और अनूपपुर में देश और मध्यप्रदेश का सबसे महंगा पैट्रोल बेचने (Country’s most expensive petrol being sold in Anuppur and Balaghat) वाला जिला बन गया है। दोनों ही जिलों में पेट्रोल का रेट 121 रुपए पार कर गया है। अनुपपूर के बिजरी में इंडियन कंपनी का पैट्रोल 121. 49 रुपए बिक रहा है। वहीं डीजल 110.66 रुपए बिक रहा है।
राजधानी भोपाल में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रोल अब 118 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीज़ल में 37 पैसे की हुई बढ़ोतरी के साथ 107.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कई राज्यों में इसके दाम 110 रुपए से ऊपर पहुंच चुके हैं। पेट्रोल-डीजल की यह बढ़ी हुई कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहा है। पेट्रोल डीजल महंगा होने से लोगो का बजट बिगड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा असर आम आदमी पर पड़ रहा है।उनके बजट में सबसे बुरा असर देखने को मिल रहा है।
ऐसे जानें आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
मंदसौर में 118.59 रुपए बिक रहा पेट्रोल
प्रीत शर्मा, मंदसौर। देशभर के साथ मन्दसौर में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढोत्तरी देखी जा रही है। मन्दसौर में बीते कई दिनों से पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ रहे है। इसके कारण सामान्य पेट्रोल की कीमत 118.59 रुपए बिक रहा है। वही पावर पेट्रोल की कीमत 122.26 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। डीजल की अगर बात करे तो डीजल की कीमते भी पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ 107.99 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। त्योहारी सीजन में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम अब आमजन की जेबो पर जमकर भार बढ़ा रहे हैं। मन्दसौर में आमजन बढ़ती कीमतों से परेशान हो चुका है। यहां लोगो का कहना है कि बढ़ती कीमतों से जेब पर पहले से अधिक असर पड़ रहा है।
बड़वानी में लोग बोले बढ़ती मूल्यों को रोके सरकार
समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान की ओर है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है। लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमते बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है। बड़वानी जिले में पेट्रोल के दाम ₹119.72 रुपए तो वहीं डीजल के दाम ₹109 रुपए बिक रहा है। पेट्रोल लेने आए लोगों ने कहा कि लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है। साथ ही इससे जो महंगाई बढ़ रही है। बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। पेट्रोल भरवाने आए किसान ने कहा कि पेट्रोल के भाव बढ़ने से हमें काफी नुकसान हो रहा है। खेती में लगातार हमें नुकसान हो रहा है। वही हमारी फसलों के दाम तो नहीं बढ़ रहे हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार आसमान छू रही जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हरदा में पेट्रोल 118.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा
कपिल शर्मा, हरदा। दिवाली से पहले पैट्रोल- डीज़ल के बढ़ते दाम आम आदमी की जेब का दिवाला निकाल रहे थे। रविवार को एक बार फिर पैट्रोल-डीजल के भाव मे वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को हरदा में पेट्रोल 118.87 रुपए लीटर और डीजल 108.05 रुपए लीटर हो गया है। बढे हुए दाम की मार आम आदमी को झेलना पड़ रही है। आम आदमी अब कह रहा कि- मोदी जी ने कहां से कहा पहुंचा दिया। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। पेट्रोल डीजल के भाव कम होना चाहिए।
धार में 118.89 रुपए और डीजल 108.26 रुपए लीटर बिक रहा
रेणु अग्रवाल, धार। त्योहारों से पहले पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से अन्य सभी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होती है। वही कोरोना का हाल में लोगों के व्यापार व्यवसाय ठप से पड़े हैं। पेट्रोल का भाव धार में 118.89 रुपए और डीजल का भाव 108.26 रुपए पहुंच गया है। दूसरी और आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त हैं।