रुपेश गुप्ता। तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतें कम हुई तो भारत का लाखों करोड़ का सेंसेक्स गिर गया. लेकिन भारत में तेल की कीमत वहीं है. ये हाल तब है जब देश में तेल के दाम डायनेमिक पद्धति से रोज़ाना तय हो रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 48.85 डॉलर बैरल हो गई है. जबकि भारत में पेट्रोल 65 रुपये से 75 रुपये के आसपास बिक रहा है. अलग-अलग राज्यों में वैट की वजह से कीमतों में अंतर है.
तीन महानगरों में बढ़ गए दाम
सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है. यहां तेल की कीमत 75.83 रुपये है जो मंगलवार के मुकाबले 5 पैसे मंहगी है. दिल्ली में पेट्रोल आज पांच पैसे बढ़कर 64.59 रुपये बिक रहा है. जबकि कोलकाता में यह कीमत 67.33 रुपये है. मंगलवार के मुकाबले कीमत 3 पैसे बढ़ गई है. चेन्नई में कीमत स्थिर है. यहां 67.04 रुपये के भाव से पेट्रोल बिक रहा है.
तेल का असर शेयर बाज़ार पर
दिलचस्प बात है कि तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों के गिरावट का सीधा असर शेयर बाज़ार पर दिखा. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 63 अंक टूटकर खुला. बीएसई सेंसेक्स 62.55 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 31,234.98 अंक पर खुला है. इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 26 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 9,627.50 अंक पर खुला है.
सात महीने में सबसे सस्ता तेल
ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे एक और अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में कमी आना है. मानक ब्रेंट के दाम 45.85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं जो पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है.
पिछले सत्रह साल में कई बार ऐसा हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 40 से 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक आई हैं. इस दौरान भारत में पेट्रोल की कीमत भी पचास रुपये के नीचे रही है. ऐसा पहली बार है जब पेट्रोल के दाम 65 रुपये से ज़्यादा है.
आईए एक नज़र डालते हैं जब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 50 डॉलर से कम रही तो भारत में पेट्रोल की कीमत कितनी थी
- नवंबर 2004 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 48.5 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 38 से 39 रुपये के बीच
- फरवरी 2005 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 48 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल करीब 40.50 रुपये
- मई 2005 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 49.8 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 43.49 रुपये
- दिसंबर 2008 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 41 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 45.62 रुपये
- जनवरी 2009 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 41.74 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 45.62 रुपये
- अप्रैल 2009 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल करीब 49.79 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 44.7 रुपये
- जनवरी 2015-अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 47.22 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 59 से 63 रुपये
- मार्च 2015 -अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 47.82 डॉलर/बैरल- भारत में पेट्रोल 60 रुपये
- जून 2017- अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल 48.85 डॉलर/ बैरल- भारत में 65 से 75 रुपये