भोपाल। महंगाई से त्रस्त आम जनता को अब डीजल पेट्रोल खून के आंसू रुलाने में लगा हुआ है। देश के कई शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं कई शहर ऐसे भी हैं जो इसके करीब हैं। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सामान्य पेट्रोल ने 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

जिले के कोतमा में पेट्रोल 100.31 पैसे पर बिक रहा है, जो कि देश में सर्वाधिक दर है। वहीं अनूपपुर में पेट्रोल 100.1 पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100.13 रुपये है।

पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत से आम जनता परेशान है। वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। सोशल मीडिया में मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान क्रूड ऑयल और पेट्रोल डीजल की कीमत की तुलना वर्तमान की मोदी सरकार से की जा रही है।