मुंंबई। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्में और शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं चलने दिया जाएगा, बॉलीवुड सितारों को यह चेतावनी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने दी है।

पटोले का आरोप है कि इतनी महंगाई बढ़ने के बावजूद दोनो सितारे खामोश हैं। उन्होंने कहा कि दोनों एक्टर मनमोहन सिंह की सरकार के समय बहुत ट्वीट कर थे लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में जब महंगाई इतना बढ़ गई है, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो दोनों खामोश हैं।

नाना पटोले नें ट्वीट कर कहा, “यूपीए काल के दौरान, जब ईंधन की कीमत 70 रुपये थी तो सबने सवाल खड़े किए अब अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार कहां हैं? आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये है. ऐसा होने के बाद भी वे चुप क्यों हैं? आम लोगों को लूटने वाली मोदी सरकार के खिलाफ चुप रहने वाली इन हस्तियों की फिल्मों की शूटिंग महाराष्ट्र में नहीं होने दी जाएगी।”