वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी में ठगी का बड़ा मामला आया है. क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर आरोपी ने पेट्रोल पंप संचालक को 55 हजार का चेक थमाया, जो बाद में बाउंस हो गया. मामले की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : सीएम साय आज मनाएंगे सुशासन तिहार, सर्व शिक्षक संघ करेगा मंत्रालय का घेराव, कृषि मंत्री नेताम की प्रेस वार्ता, राज्य सूचना आयुक्त के लिए होगा इंटरव्यू…

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेन्द्र उर्फ अभिराज सिंह ने जरहाभाठा चौक स्थित जियो पेट्रोल पंप से नवम्बर 2024 से मार्च 2025 तक फ्यूल डलवाया. इसके बाद आरोपी युवक ने पेमेंट के नाम पर चेक थमाया, जो बाउंस हो गया. मामले की मिली शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है.