दरअसल, किसानों के आंदोलन को बड़ी संख्या में बिजनेसमैन भी समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के एक पेट्रोल पंप मालिक ने बड़ा एलान किया है। पेट्रोल पंप मालिक ने घोषणा की है कि धरने के लिए दिल्ली जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों के लिए वे मुफ्त पेट्रोल और डीजल देंगे। गौरतलब है कि अपनी मांगे मनवाने के लिए किसानों ने पिछले नौ दिन से राजधानी दिल्ली को घेर रखा है।
इस समय दिल्ली की सीमा पर पिछले नौ दिनों से कई राज्यों के किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। किसान यहां मोदी सरकार के हाल ही लागू किये गए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों की मदद के लिए भी लोग सामने आने लगे हैं। हरियाणा के उचाना कस्बे के एक पेट्रोल पंप मालिक ने आंदोलन कर रहे किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली धरने पर जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों में उनके पेट्रोल पंप से मुफ्त डीजल दिया जाएगा। किसानों को जितना भी पेट्रोल और डीजल चाहिए वो मुफ्त मिलेगा। इस पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली की खासी चर्चा हो रही है।