दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है. जिससे तेल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. तेल में इजाफे के कारण पेट्रोल पंपों के मालिक खुश नहीं हैं. दरअसल, तेल के मंहगे होने की वजह से इन लोगों का बिजनेस मंदा चल रहा है. गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट यानी वैल्यू ऐडेड टैक्स लगता है. यहां पेट्रोल पर27%और डीजलपर 22% वैट लगता है. जिसके चलते ट्रक ड्राइवर्स या अन्य वाहन चालक एमपी से ज्यादा महाराष्ट्र में जाकर पेट्रोल या डीज़ल भरवा रहे हैं और स्थानीय लोग उतना ही पेट्रोल या डीज़ल डलवाते हैं जितने में वो महाराष्ट्र पहुंच सके.

एक अखबार की खबर के मुताबिक, अब तो स्थानीय लोगों ने भी इन पेट्रोल पंपों से फ्यूल भरवाना बंद कर दिया और वो भी बॉर्डर पास के पंपों पर जाकर ईंधन खरीद रहे हैं. इससे पेट्रोल पंप मालिकों को घाटा होने लगा है और इसी घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल पंप मालिक अपने बिजनेस में बने रहने के लिए अजब-गजब ऑफर ला रहे हैं. जिनमें चाय-नाश्ता फ्री से लेकर बाइक, एसी, वॉशिंग मशीन और लैपटॉप तक जीतने के ऑफर हैं.

पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स ज्यादा होने से महाराष्ट्र की तुलना में पेट्रोल डीजल महंगा है. इसलिए गाड़ी वाले यहां से डीजल नहीं डलवाते हैं और अगर डलवाते भी हैं तो सिर्फ उतना ही पेट्रोल या डीज़ल डलवाते हैं जितने में वो महाराष्ट्र पहुंच सके.

पेट्रोल और डीजल के बदले मुफ्त नाश्ते और लकी ड्रॉ की स्कीम काम भी कर रही है और ट्रक ड्राइवर्स इन सब के लिए पेट्रोल पंप पर रुककर डीज़ल डलवा रहे हैं.