मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए बदमाशों ने 6 जून 2023 को पंप के मैनेजर की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और 6 लाख 11 हजार रूपये जब्त किए है। ये पूरा मामला बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र का है।    

Bageshwar Dham: पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश, कलचुरी समाज के आराध्य को बलात्कारी, दुष्ट और अत्याचारी बताने का आरोप

घटना का खुलासा करते हुए एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के इमलाना डारगुआं गांव के बीच 6 जून 2023 को पेट्रोल पंप मैनेजर वीरेंद्र अहिरवार के साथ बाईक सवार 3 नकाबपोश अज्ञात बदमाशों द्वारा उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जब मैनेजर वीरेंद्र अहिरवार पेट्रोल पंप से करीब 9 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की, मामले की जांच दौरान साइबर सेल की मदद से पता चला कि 6 जून को ग्राम सकरर निवासी विश्व प्रताप सिंह पेट्रोल पंप के आसपास घूम रहा था, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। 

नशे मे धुत युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: राहगीरों पर लगाती रही छेड़छाड़ के आरोप, खुद को CBI अधिकारी बताकर पुलिस को धमकाया

पूछताछ दौरान विश्व प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने स्वयं के साथ राहुल राजा, अभिषेक प्रताप सिंह, हेमंत राजपूत, आकाश शर्मा, हेमू त्रिपाठी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उन्होंने 7 लाख 61 हजार 710 रूपये लूटे थे, मामला खुलते ही पुलिस ने विश्व प्रताप सिंह सहित घटना में शामिल 5 आरोपियों राहुल राजा, अभिषेक प्रताप सिंह, हेमंत राजपूत, आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 6 लाख 11 हजार रूपये बरामद किये गये, जबकि एक आरोपी हेमू त्रिपाठी अभी फरार है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus