Petrol Pump Strike In Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। रविवार को हड़ताल का मिलाजुला असर देखने को मिला। पेट्रोल पंप एसोसिएशन पहले दिन के हड़ताल को सफल बताया है।
हड़ताल 12 मार्च सुबह 6 बजे तक यथावत चलती रहेगी और अपनी मांगों को लेकर डीलर्स आज दोपहर 12.00 बजे स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक की पैदल मौन रैली करेगा।
हालांकि बच्चों द्वारा दी जा रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप आज सोमवार को खुले रहेंगे। इस संबंध में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की रविवार को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ सहित सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।
बता दें कि पेट्रोल पंप डीलर्स वैट में कटौती की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में लगभग 12 रुपए की कमी आएगी। एसोसिशन का कहना है कि पीएम मोदी की गारन्टी के बाद भी राज्य सरकार द्वारा अभी तक वैट कम नहीं किया गया है।
बता दें कि राजस्थान में पेट्रोल पर 31.04 फीसदी और डीजल पर वैट 19.30 फीसदी है, जो सर्वाधिक है। राजस्थान की तुलना में पंजाब जैसे राज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमशः 11.52 पैसे और 6.43 रुपए का अंतर है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत