न्यू दिल्ली : १२ जुलाई को देश भर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे ये आहवान आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया है, उन्होंने ये फैसला किया है कि देश भर के पेट्रोल पंप डीलर्स १२ जुलाई को न तो पेट्रोल खरीदेंगे न तो बेचेंगे, ये हड़ताल एसोसिएशन ने इसीलिए किया है क्योकि उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगे पूरी नहीं किया, तथा रोजाना पेट्रोल डीजल के कीमतों में बदलाव की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है,

पहले १५ दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों की समीझा होती थी उसके बाद दाम तय किये जाते थे, लेकिन अब रोजाना समीझा होती है जिसके कारण कीमते रोज बदलती है, डीलर्स ज्यादा स्टॉक भी नहीं रखते क्योकि अगर दूसरे दिन दाम में कमी आयी तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है, इस नुकसान के चलते कई पेट्रोल पुम संचालक अपना ये व्यापर बंद करने के मूड में भी है.